प्रेम जाल
अपने पढा दीपक और नम्रता दोनों चाय की चुस्की ले रहे हैं पोहे का मजा ले रहे हैं अब आगे••••••
थोड़ी देर में दोनों निकल जाते हैं। नम्रता अपने स्कूल की बातें दीपक के साथ करने लगती है। दीपक की अक्सर आदत थी कि वह नम्रता की बातें सुनता रहता था।और उसी में इंजॉय करता था।अपने बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताता था।
ऐसे ही दोनों बातें करते हुए 2 घंटे में दिल्ली पहुंच जाते हैं। नम्रता प्रगति को फोन कर देती है। हम थोड़ी देर में पहुंचने वाले हैं।
नम्रता-प्रगति 102 किस साइड पड़ेगा ।तू बाहर के साइड आ जाना यहाँ पर पार्किंग की भी प्रॉब्लम लग रही है। कुछ ही देर में प्रगति घर से बाहर आ जाती है। प्रगति-हेलो हेलो की साइड हो तुम लोग??
नम्रता इधर लाल कार के पीछे।
प्रगति- दिख गए।और ले आओ गाड़ी को आगे की तरफ राइट साइड होकर वहीं पर गाड़ी खड़ी कर दो।
नम्रता गाड़ी से निकलकर प्रगति को प्यार से गले लगा लेती है। दीपक थोड़ी देर में कार लगा कर वापस आ जाता है। नम्रता दीपक का प्रगति से मिलवाती है। फिर तीनों बात करते हुए घर में चले जाते हैं। प्रगति पीजी में रहती है उसके साथ उसकी एक पार्टनर भी रहती है। लेकिन फिलहाल वह अपने घर गई हुई है तो प्रगति, दीपक और नम्रता आराम से खुलकर बात कर सकते हैं।
प्रगति कोल्ड ड्रिंक डालकर सबको देता है। प्रगति ने नम्रता की वजह से आज छुट्टी ले रखी थी तो आज उसने स्पेशल खाना बनाया था नम्रता को छोले भटूरे बहुत पसंद थे। तो आज सब ने मिलकर छोले भटूरे खाए।
उसके बाद प्रगति सबके लिए आइसक्रीम ले आती है। फिर बैठकर तीनो लोग बातें करने लगते हैं। प्रगति दीपक से ज्यादा से ज्यादा बात करना लेकिन दीपक ज्यादा अपने बारे में कुछ भी नहीं बताना चाहता है। उसकी बातों से यह तो पता लगा ही लिया कि वह नम्रता को प्यार तो करता है लेकिन शादी की बात को टालने लगता है।
थोड़ी ही देर में तीनों मूवी का प्लान बना लेते हैं। और मूवी देखने निकल जाते हैं। आखिरकार उनको शाहरुख खान की मूवी की टिकट मिल जाता है। दीपक बहुत चालाकी से नम्रता के बीच में बैठाता है एक साइड खुद बैठता है और दूसरी साइड प्रगति को बैठाता है।
"जब तक है जान" मूवी बहुत ही रोमांटिक मूवी चल रही थी। दीपक कस के नम्रता का हाथ पकड़ लेता है। दोनों हाथ पकड़ के बैठे रहते हैं। कुछ देर बाद प्रगति का फोन आ जाता है फोन ऑफिस से था तो इसलिए उसे बाहर जाना पड़ा। दीपक नमिता के गाल पर किस कर देता है। नम्रता भी कुछ नहीं कहती। और धीरे से उसके कान में कहता है कि मैं तुम्हारे होठों पर किस करना चाहता हूँ। नम्रता घबरा जाती है।और वह उसको मना कर देती है। दीपक उसे बहुत प्यार से मनाने की कोशिश करता है ।लेकिन वह नहीं मानती। इसी बीच प्रगति वापस आ जाती है। और बात आई गई हो जाती है। मूवी से निकलते निकलते सात बज जाते हैं।
नम्रता-दीपक तुम्हें बहुत देर हो जाएगी अब तुम घर वापस चले जाओ।
दीपक-यार तुम तो मुझे भगाना चाहती हो। मैं ढंग से प्रगति से मिला भी नहीं उससे बात भी नहीं हो पाई। चलो कहीं बाहर कुछ खा लेते हैं।
फिर हल्दीराम में बैठकर कुछ खाना पीना कहते हैं। दीपक-प्रगति एक बात पूछूं आपसे। अगर आज मैं आपके रूम पर ही सो जाऊं तो आपको कोई प्रॉब्लम तो नहीं है और मैं कल सुबह निकल जाऊंगा क्योंकि मुझे गाड़ी में कुछ प्रॉब्लम सी लग रही है। सुबह ठीक भी कर लूंगा और निकल जाऊंगा।
अब प्रगति क्या बोले वह उसको रुकने के लिए हां कर देती है।आखिरकार दीपक प्रगति और नम्रता एक साथ घर वापस लौट आते हैं। प्रगति और नम्रता बेड पर सो जाते हैं और दीपक को वहीं सोफे पर सुला देते हैं। तीनों बातें करते करते थोड़ी देर में कब सो जाते हैं पता ही नहीं लगता। लेकिन दीपक को आज की रात नींद नहीं आ रही थी।
अब आगे क्या होगा ?क्या दीपक नम्रता के साथ क्या करेगा?? क्या प्रगति दीपक के बारे में सब कुछ पता लग पाएगी? जाने के लिए पढ़ते रहिए??
Varsha_Upadhyay
30-Sep-2023 08:59 PM
Nice one
Reply